Border-Gavaskar Trophy: बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के लिए की भारतीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
- byShiv
- 26 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। नवंबर के महीने में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और यहा पर दोनों ही टीमों के बीच में बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में शुक्रवार को भारतीय टीम का ऐलान हो चुका हैं। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए 18 मेंबर्स स्क्वॉड की घोषणा की है।
इस स्क्वॉड में अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा और नितिश कुमार रेड्डी को भी मिली है। कुलदीप यादव कमर में दिक्कत के कारण टीम का हिस्सा नहीं है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। उन्हें भी टीम में जगह नहीं मिली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, धु्रव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
pc- dainiksaveratimes.com