Budget 2024: आज आएगा राजस्थान का पूर्ण बजट, खुलेगा भजनलाल सरकार पिटारा, हो सकती हैं ये घोषणाएं
- byShiv sharma
- 10 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार विधानसभा चुनावों के बाद आज अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। वित्तमंत्री दिया कुमारी विधानसभा में बजट पेश करेंगी। इसके एक दिन पूर्व बजट को अंतिम रूप दिया और उसके बाद वित्त मंत्री ने सीएम के साथ भी मुलाकात की। बता दें की प्रदेश में आने वाले छह महीने में उपचुनाव भी होने हैं ऐसे में यह तय है कि बजट लोक लुभावना होगा। बजट में सरकार हर वर्ग को साधने की कोशिश करेगी।
हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वित्त मत्री दिया कुमारी बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। बता दें कि दिया कुमारी पहले ही कह चुकी है कि सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है और बजट में हर वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं है। बुधवार को बजट पेश होने के बाद विधानसभा में करीब 13 दिन तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और अंत में वित्त एवं विनियोग विधेयक (बजट) पारित होगा।
इन घोषणाओं पर होगा फोकस
केंद्र सरकार से पलहे आ रहे बजट में भजनलाल सरकार लोकलुभावन घोषणाएं तो करेगी ही साथ ही किसान, युवा, महिलाओं पर फोकस होगा। इसके अलावा सरकारी नौकरियों की भी घोषणा होगी। इसका कारण यह हैं सीएम लगातार कह रहे नए नौकरिया आएगी तो वो घोषणाएं आज बजट में हो सकती है। बजट में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए फंड की घोषणा संभव है।
नई तबादला नीति आ सकती हैं
इसके साथ ही बजट में नई तबादला नीति की भी घोषणा हो सकती है। पिछले दो से तीन महीनों से इस पर काम चल रहा हैं और अब इस पर आज बजट में घोषणा हो सकती है। तबादलों पर पुरानी व्यवस्था की जगह नई व्यवस्था की घोषणा हो सकती है।
आरक्षण का दायरा बढ़ सकता हैं
सीएम भजनलाल शर्मा ने हाल ही में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल वन में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि लेवल टू में भी महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण की घोषणा हो सकती है।
सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ सकती हैं
इसके साथ ही सरकारीर कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने के संकेत दिए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि बजट में ये घोषणा भी हो सकती है।
pc- abp news,bhaskar,hindustan,ndtv raj, Rk