Budget 2026: बजट के बाद खरीदें आप भी सोना, हो सकता हैं सस्ता! इन कारणों से हो सकता हैं आपको...
- byShiv
- 29 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। बजट सत्र की शुरूआत हो चुकी हैं और इसके साथ ही 1 जनवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है। लेकिन इस बीच सोना और चांदी तेज गती से भाग रहे है और महंगे होते जा रहे है। अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आने वाला केंद्रीय बजट 2026-27 आपके लिए अहम हो सकता है। बजट से पहले जेम्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री को सरकार से कई बड़े सुधारों की उम्मीद है।
घटाई जाए इंपोर्ट ड्यूटी
सबसे बड़ी मांग सोने, चांदी, प्लेटिनम और कलरफुल जेम्स जैसे कच्चे माल पर लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी को कम करने की है। भारत इन मेटल के लिए काफी हद तक आयात पर निर्भर है। ऊंची ड्यूटी से लागत बढ़ जाती है, जिससे भारतीय ज्वेलरी विदेशों में महंगी पड़ती है। अगर इंपोर्ट ड्यूटी घटती है, तो ज्वेलरी की कीमतें कम हो सकती हैं।
गोल्ड पर घटे जीएसटी
घरेलू बाजार में जीएसटी भी बड़ा मुद्दा है। ज्वेलरी पर मौजूदा 3 फीसदी जीएसटी को घटाकर 1 से 1.25 फीसदी करने की मांग है। इंडस्ट्री का कहना है कि ऊंची कीमतों के कारण ग्राहक खरीद टाल रहे हैं। कम जीएसटी से सोना सस्ता पड़ेगा और मांग बढ़ सकती है।
pc- ddnews.gov.in






