Budget session: जिले रद्द करने के मुद्दे पर गर्माइ सियासत, कांग्रेस ने सरकार से मांगा ठोस जवाब

इंटरनेट डेेस्क। राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही चल रही है। कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर नारेबाजी की है। उन्होंने सरकार पर बिना ठोस आधार के जिलों को समाप्त करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि सरकार ने पहले से ही तय कर रखा था कि किन जिलों को खत्म करना है। इसीलिए मापदंड भी मनमाने तरीके से तय किए गए।

सदन के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा  कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जिलों के मुद्दे पर तथ्यों के साथ अपनी बात रखी, लेकिन सरकार के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था। मैं सरकार से मांग करता हूं कि डीग-भरतपुर, अलवर-खेरथल और सांचौर-जालौर की दूरी का हिसाब दें। अगर जनसंख्या के आधार पर जिले बनाए और खत्म किए जा रहे हैं तो सलूंबर, नीमकाथाना और गंगापुर सिटी की जनसंख्या का आंकड़ा भी सामने रखा जाए।

इस दौरान कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने कहा, भाजपा सरकार के पास जिलों को खत्म करने का कोई ठोस आधार नहीं है। जब देशभर में नए जिले बनाए जा रहे हैं, तो राजस्थान में पहले घोषित जिलों को खत्म करने का क्या औचित्य है?

pc- ndtv raj