Budget session: राहुल गांधी ने उठाया मेक इन इंडिया पर सवाल तो भाजपा ने सुना दी फिर खरी खरी

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया पहल पर टिप्पणियों के लिए भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की। इस मामले में भाजपा ने केजरीवाल को निशाने पर लिया। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने अंतत भले ही संप्रग सरकार की विफलताओं को स्वीकार कर लिया हो, लेकिन भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बर्बाद हुए दशक से आगे बढ़ चुका है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में कहा था कि सदन में अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने मेक इन इंडिया का उल्लेख नहीं किया।  प्रधानमंत्री को मान लेना चाहिए कि यह पहल विफल हो चुकी है।

राहुल ने कही ये बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल ने यह भी कहा कि हाल के समय में कोई भी सरकार, चाहे वह संप्रग सरकार रही हो या राजग की, नौकरियां देने की राष्ट्रीय चुनौती पर खरी नहीं उतर सकीं। हमें ऐसे विजन की जरूरत है जो हमारे विनिर्माण क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर कर सके और भविष्य की वैश्विक आर्थिकी में प्रतिस्पर्धी बनने के लिए तैयार कर सके। उन्होंने कहा कि भारत को इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, आप्टिक्स और एआई जैसी उभरती हुई तकनीकों पर खास फोकस करना चाहिए।

भाजपा ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी ने इस बात को अनदेखा कर दिया कि उनकी पार्टी ने भारत की आर्थिकी को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने देश की औद्योगिक वृद्धि को कमजोर किया। कांग्रेस के विनाशकारी दृष्टिकोण का एक उदाहरण 2006 का है जब इंटेल भारत में चिप प्लांट लगाना चाहती थी और संप्रग सरकार नीतिगत फैसलों को विलंबित करती रही और इंटेल को अपना निवेश चीन और वियतनाम ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

pc- parbhat khabar