CAA: सरकार ने देशभर में लागू किया सीएए, लेकिन ये राज्य नहीं आएंगे इस कानून के दायरे में

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले भाजपा ने एक और बड़ा दाव खेल दिया हैं और वो है सीएए का यानी नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए), 2019। बता दें की इस नियम को देशभर में लागू कर दिया गया है। चुनावों से पहले अयोध्या में मंदिर और अब सीएए केंद्र सरकार के लिए एक बड़ा फायदे का सौदा हो सकता है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इससे जुड़े नियम भी अधिसूचित कर दिए गए हैं। इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने का प्रावधान है, लेकिन देश में ऐसे भी कई राज्य हैं, जो इसके दायरे से बाहर रहेंगे।
देश के इन राज्यों में क्यों लागू नहीं होगा सीएए?

कानून के मुताबिक सीएए उन सभी पूर्वाेत्तर राज्यों में लागू नहीं किया जाएगा, जहां देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोगों को यात्रा के लिए ‘इनर लाइन परमिट की जरूरत होती है। जैसे अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम और मणिपुर में सीएए लागू नहीं होगा। इधर सीएए लागू होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के बयान भी सामने आने लगे है।

pc- kalingatv.com