Chaitra Navratri 2024: कब शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानें तारीख और किस पर सवार होंगी माताजी

2024 में कब आएगी चैत्री नवरात्रि, जानिए अप्रैल महीने में कब शुरू होगी नवरात्रि, मां दुर्गा की पूजा के लिए ये 9 दिन हैं बेहद महत्वपूर्ण जानिए उनकी सही तारीख.

चैत्र माह की सुद एकमा तिथि से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होती है। इस वर्ष चैत्री नवरात्रि अप्रैल माह में पड़ेगी।

साल 2024 में चैत्री नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होकर रामनवमी पर समाप्त होगी. पंचांग के अनुसार साल 2024 में सुद पक्ष की एकम तिथि 8 अप्रैल को रात 11.50 बजे से शुरू होगी. इसके चलते पहली नवरात्रि 9 अप्रैल को मनाई जाएगी।

इस वर्ष चैत्री नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से प्रारंभ होकर 17 अप्रैल 2024 को समाप्त होगी। साल 2024 में चैत्री नवरात्रि 9 दिनों तक चलेगी.

इस साल नवरात्रि में मां दुर्गा का आगमन घोड़े पर होगा. घोड़े को माँ दुर्गा का शुभ वाहन नहीं माना जाता है, यह युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं का संकेत देता है। सत्ता परिवर्तन हो सकता है.

ऐसा माना जाता है कि इन नौ दिनों में माता रानी पृथ्वी पर अपने भक्तों के बीच निवास करती हैं।

आप भी इस नवरात्रि तैयारी करें और अपने घर में मां दुर्गा का स्वागत करें.