Champions Trophy 2025: विजेता टीम के खिलाड़ियों को क्यों पहनना पड़ता हैं व्हाइट कोट, जान लीजिए आप भी इसका कारण

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता है। इस खिताब को जीतने के बाद टीम को जब सम्मानिक किया जा रहा था तो विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को व्हाइट कोट पहनाएं गए थे। व्हाइट कोट पहनकर ही भारतीय खिलाड़ियों ने पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया। लेकिन अब सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर विजेता टीम को व्हाइट जैकेट क्यों पहनी पड़ती है।

दरअसल, विजेता टीम के खिलाड़ियों को व्हाइट कोट इसलिए पहननी पड़ती है क्योंकि इसे सम्मान के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है। व्हाइट जैकेट  उस टीम को दी जाती है जो वनडे की सबसे बेस्ट टीम होती है। चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया भर की टॉप 8 टीमें खेलती है और विजेता टीम दुनिया की सबसे बेस्ट वनडे टीम बनती है।

इसलिए बेस्ट टीम को दर्शाने के लिए विजेता टीम को  व्हाइट कोट  पहने के लिए दी जाती है। आईसीसी के मुताबिक यह कोट एक्सीलेंसी का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती है। 

pc- sportsyaari.com