Chardham Yatra: उत्तराखंड सरकार का फैसला, चारधाम यात्रा में नहीं बना सकेंगे अब आप रील्स और वीडियो
- byEditor
- 17 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर चार धाम की यात्रा पर आ रहे हैं और आपको भी अगर रील्स बनाने का शौक हैं तो फिर आप आने का प्रोग्राम कैंसल कर सकते है। जी हां उत्तराखंड सरकार ने अहम फैसला लेते हुए चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में सोशल मीडिया हेतु रील बनाने या वीडियोग्राफी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर चार धाम मंदिरों के 50 मीटर के दायरे में वीडियो और रील बनाने पर रोक लगा दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यात्रा के दौरान मोबाइल फोन ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
दरअसल वीडियो और रील्स बनाने पर प्रतिबंध का फैसला तब आया है जब कई पुजारियों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि ऐसी गतिविधियाँ पारंपरिक मानदंडों का उल्लंघन करती हैं। इसके अलावा, चार धाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ा दिया है।
pc- hindi.moneycontrol.com