Congress: लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में देगी ये गारंटी, OPS और आरक्षण पर होगी घोषणा
- byEditor
- 20 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। बताया जा रहा हैं की पार्टी ने पांच न्याय और 25 गारंटियों पर मुहर लगा दी है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने और इसे जारी करने की तिथि तय करने के लिए मंगलवार को बैठक की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द घोषणा पत्र जारी करने की तिथि का ऐलान करेंगे। घोषणा पत्र को ‘न्याय पत्र’ करार देते हुए पार्टी ने कहा है कि यह देश को राह दिखाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा की गारंटियों का हश्र 2004 के इंडिया शाइनिंग जैसा ही होगा।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने पार्टी के घोषणापत्र पर तीन घंटे से अधिक समय तक चर्चा की। इस दौरान युवाओं, महिलाओं, श्रमिकों, किसानों और समाज में हाशिये पर जो वर्ग है उनके लिए पांच न्याय गारंटी के साथ हर घर तक पहुंचने का फैसला किया। सूत्रों ने कहा कि घोषणापत्र में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने और संवैधानिक संस्थानों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने का वादा किया गया है।
pc- twitter.com