Congress: वायनाड में प्रियंका के लिए चुनाव प्रचार करेगी ममता बनर्जी! कांग्रेस को मिली सीएम बनर्जी को मनाने में सफलता

इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से नाराज दिखी और उन्होंने अपने राज्य में कांग्रेस को  एक भी सीट नहीं दी। इसके बाद चुनाव भी हो गए और परिणाम भी आ गए। ऐसे में अब कांग्रेस एक बार फिर से ममता बनर्जी  को खुश करने में लगी है। बताया जा रहा हैं कि अब ममता बनर्जी वायनाड में प्रियंका गांधी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगी। 

ममता को मनाने में जुटी कांग्रेस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वायनाड सीट के खाली होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ममता बनर्जी से यह अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इससे पहले ममता बनर्जी ने ही प्रियंका गांधी वाड्रा को वाराणसी से चुनाव लड़ाने का विचार दिया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कोलकाता में सचिवालय में ममता बनर्जी के साथ बैठक की थी। सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम गांधी परिवार के दूत के रूप में ममता से मिलने के लिए गए थे।

नाराज हैं सीएम ममता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टीएमसी सुप्रीमो कांग्रेस से नाराज हैं और उन्होंने कांग्रेस-टीएमसी गठबंधन वार्ता में विफलता के लिए विशेष रूप से बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं बंगाल में टीएमसी की बड़ी जीत के बाद टीएमसी के दूसरे सबसे बड़े नेता अभिषेक बनर्जी कांग्रेस को छोड़कर विभिन्न मुद्दों पर उन्हें एक साथ लाने के लिए इंडिया गठबंधन के घटक दलों से मिलने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 

pc- jansatta,etv bharat, www.financialexpress.com