Congress: सचिन पायलट ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दिया संबोधन, बोले- भाजपा के 400 पार के नारे में दिख रहा था घमंड

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ब्लावात्निक स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में टीचर्स और स्टूडेंट्स को संबोधित किया है। इस मौके पर उन्होंने कई विषयों पर बातचीत की, साथ ही बीजेपी और मोदी सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों से परेशान होकर लोगों ने उनके खिलाफ वोट किया है। 

वहीं कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में उन मुद्दों को शामिल किया जिससे सामाजिक आर्थिक विकास व्यापक रूप से प्रभावित हो रहा था। सचिन पायलट ने कहा कांग्रेस पार्टी और उनकी सहयोगी पार्टियां संसद के अंदर और बाहर एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि सचिन पायलट को इस कार्यक्रम में संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया था।

सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी के 400 पार के नारे से उनका घमंड झलक रहा था। बीजेपी की सरकार ने 10 सालों में पहले ही एक तरफा फैसले करने की कोशिश की है।  बीजेपी सरकार के कई मंत्रियों और कई नेताओं पर कई तरह के आरोप लगाए गए, लेकिन किसी से न तो इस्तीफा लिया गया और न हीं किसी ने कोई जिम्मेदारी ली।

pc- abp news