CPL 2025: कायरन पोलार्ड के नाम दर्ज हुआ ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

इंटरनेट डेस्क। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल के समापन के साथ ही नया इतिहास भी बन गया हैं। गयाना में खेले गए सीपीएल 2025 के फाइनल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स का गयाना अमेजन वॉरियर्स से सामना हुआ। इस मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 3 विकेट से हराते हुए सीपीएल का खिताब जीत लिया।

त्रिनबागो ने जहां रिकॉर्ड 5वीं बार यह खिताब अपने नाम किया। वहीं, दिग्गज कायरन पोलार्ड ने चैंपियन बनने के साथ ही बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम भले ही निकोलस पूरन की कप्तानी में चैंपियन बनी, लेकिन टीम को दिग्गज पोलार्ड का भरपूर साथ मिला। उन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिया और अपनी टीम के साथ खिताब जीतने के साथ ही नया इतिहास रच दिया।

कायरन पोलार्ड टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पोलार्ड का ये 18वां टी20 खिताब है। इसके साथ ही उन्होंने ड्वेन ब्रावो का 17वां टी20 खिताब जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। पोलार्ड ने 15 टीमों की ओर से खेलते हुए 18 फाइनल मैचों में जीत दर्ज की है।

pc- espncricinfo.com