Delhi Elections 2025: दिल्ली में सभी 70 सीटों पर आज हो रही वोटिंग, एक चरण में हो रहा मतदान, राहुल गांधी ने डाला वोट

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज सभी 70 सीटों पर एक साथ वोटिंग हो रही है। अभी तक कही से किसी तरह की कोई खबर नहीं हैं शांतिपूर्ण तरीके से पूरी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है। बता दें कि सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई हैं जो शाम 6 बजे तक चलेगी।  सुरक्षा इंतजाम के बीच बूथों पर लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। नई दिल्ली सीट पर एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित टक्कर दे रहे है।

केजरीवाल ने किया ट्वीट
मीडिय रिपोटर्स की माने तो केजरीवाल ने दिल्ली में वोटिंग के बीच एक्स पर लिखा- प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। 

राहुल गांधी ने डाला वोट
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोट डाला हैं। उन्होंने निर्माण भवन स्थित बूथ में जाकर मतदान किया। इस दौरान उनके साथ नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी नजर आए। वहीं विदेश मंत्री जयशंकर और उनकी पत्नी ने एनडीएमसी स्कूल स्थित पोलिंग बूथ में मतदान किया। वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जयशंकर ने कहा कि मुझे लगता है कि जनता का मूड बदलाव का है।

pc- tv9