Rajasthan: विधानसभा में उठा दलित महिला से कांस्टेबल द्वारा दुष्कर्म का मामला, नेता प्रतिपक्ष का माइक किया बंद
- byShiv
- 11 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में में आज जयपुर के सांगानेर में दलित महिला से पुलिस कांस्टेबल द्वारा दुष्कर्म का मामला गूंजा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार को घेरते हुए कहा, राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र में ही अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं, तो प्रदेश में कानून-व्यवस्था कैसे कायम रहेगी?
इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली खड़े हुए, और कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र सांगानेर में पुलिस कांस्टेबल ने एक दलित महिला का बलात्कार किया। प्रदेश में अपराध बेलगाम हो गया है, रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं, तो आमजन की सुरक्षा कैसे होगी? जूली अपनी बात आगे बढ़ाते, इससे पहले ही उनका माइक बंद कर दिया गया। इस पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई।
इससे पहले, इस घटना को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार पर हमला बोलते हुए इसे कि कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति करार दिया था। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है, आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है।
pc- rajasthanchowk.com