Delhi: रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा फैसला, वर्क फ्रॉम होम की सुविधा और वाहनों पर लगी पाबंदियां की खत्म

इंटरनेट डेस्क। हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली एनसीआर से ग्रैप तीन की पाबंदियों में ढील दे दी है। इसके साथ ही दिल्ली में आधे कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा और वाहनों पर लगी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं। यही नहीं स्कूलों में चल रहा हाइब्रिड मोड भी अब बंद कर दिया गया है। 

दी गई राहत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाबंदियों में यह राहत तब दी गई है जब राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों के बाद 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था खत्म होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आयोग के आदेश के अनुसार, दिल्ली में अब ग्रैप तीन की पाबंदियां हटा दी गई हैं और राजधानी में अब ग्रैप दो के प्रावधान लागू हैं।

वर्क फ्रॉम होम खत्म
जानकारी के अनुसार स्कूलों में हाइब्रिड मोड भी बंद हो गया हैं और वर्क फ्रॉम होम भी खत्म कर दिया गया है। सिरसा ने अपने पोस्ट में लिखा- मैं सभी दिल्लीवासियों को सूचित करना चाहता हूं कि सीएक्यूएम के आदेश के तहत अब राष्ट्रीय राजधानी में दफ्तरों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। यही नहीं स्कूलों में चल रहा हाइब्रिड मोड भी बंद कर दिया गया है। अब सभी व्यवस्थाएं ग्रैप-2 नियमों के अनुसार संचालित होंगी।

pc- hindustan, news18