Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप लड़ सकेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव, कोर्ट ने रोक हटाई

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिली है। बता दें की राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के कोलोराडो कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। इसके बाद अब ट्रंप का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है और अब ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिका की कोलोराडो की अदालत ने पिछले साल दिसंबर में ट्रंप के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी। इस फैसले के बाद माना जा रहा था की ट्रंप चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। ऐसे में अब ये फैसला ट्रंप के लिए बड़ा माना जा रहा है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद ट्रंप मंगलवार को होने जा रहे अमेरिकी चुनाव के प्राइमरी चरण में हिस्सा ले सकेंगे। कहा जा रहा है कि पांच मार्च को ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी आधिकारिक तौर पर मिल सकती है।

pc tv9