eng vs ind: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का होने वाला हैं ऐलान, जान ले पूरा शेड्यूल
- byShiv
- 07 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम को टी20 सीरीज खेलनी है। बता दें कि यह सीरीज टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ खेलनी और वो भी घरेलू मैदान पर। बता दें की यह 5 मैचों की सीरीज होगी। इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अब सबको टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के सामने आने का इंतजार है।
चयनकर्ता इस हफ्ते टीम की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि सूर्यकुमार यादव की युवा टीम 22 जनवरी से अपना दम दिखाती नजर आएगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टेस्ट टीम और टी20 टीम में बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिलेगा।
इंग्लैंड की टीम भारत में पांच टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। दूसरा मैच चेन्नई में 25 जनवरी जबकि तीसरा टी20 मुकाबला राजकोट में 28 जनवरी को होगा। सीरीज का चौथा मैच पुणे में 31 जनवरी खेला जाएगा और आखिरी मैच मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में होगा।
pc- news18