ENG vs SL: जो रूट के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले बने इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज

इंटरेनट डेस्क। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। इस मैच में कप्तान हैरी ब्रूक (66 गेंदों पर नाबाद 136 रन) और जो रूट (108 गेंदों पर नाबाद 111 रन) की शतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराया। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की टीम 46.4 ओवरों में 304 रनों पर ढेर हो गई।

इस शतकीय पारी के दम पर जो रूट ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया है। ये उनका वनडे में 20वां शतक है। इस शतकीय पारी से वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में 20-20 शतक बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

रूट टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 20 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले विश्व के चुनिंदा बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के महज 8वें बल्लेबाज बन गए हैं।

pc- espncricinfo.com