Ethiopia Jwalamukhi : इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी का असर भारत में भी, राख का गुब्बार पहुंचेगा कई शहरों तक, उड़ाने रद्द
- byShiv
- 25 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। इथियोपिया के हायली गुब्बी में ज्वालामुखी फट गया हैं, और इसके फटने का असर भारत के दिल्ली, जयपुर, जैसलमेर तक दिख रहा है। इससे उठी विशाल राख की परत सोमवार रात दिल्ली पहुंच गई, जिसके बाद राजधानी सहित कई शहरों में हवाई सेवाओं पर सीधा असर देखने को मिला। एयर इंडिया ने एहतियाती कदम उठाते हुए कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द कर दीं।
राख की परत करेगी परेशान
एयरलाइन ने कहा कि यह निर्णय यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हवामान विशेषज्ञों का कहना है कि यह राख का गुबार रविवार को ज्वालामुखी में हुए तेज विस्फोट के बाद हवा में उठा और करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लाल सागर पार करते हुए उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ गया। मीडिया रिपोटर्स की माने तो करीब 10,000 साल बाद पहली बार सक्रिय हुए इस ज्वालामुखी ने बड़ी मात्रा में राख और सल्फर डाइऑक्साइड को वायुमंडल में छोड़ा, जिसका असर अब कई देशों में दिख रहा है।
उड़ानों पर पड़ेगा असर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एयर इंडिया ने बयान में कहा कि जिन विमानों ने ज्वालामुखी विस्फोट के बाद प्रभावित क्षेत्रों के ऊपर से उड़ान भरी थी, उन पर विस्तृत तकनीकी जांच की जा रही है, इसी वजह से कई उड़ानों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। वहीं इंडिया मेट स्काई वेदर ने लिखा था, यह राख का बादल रात 10 बजे तक गुजरात (पश्चिमी हिस्सा) में प्रवेश करने वाला है और राजस्थान, उत्तर-पश्चिम महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की ओर बढ़ेगा, बाद में यह हिमालय और अन्य क्षेत्रों को भी प्रभावित कर सकता है।
pc- firstpost.com






