Fastag केवाईसी की डेड लाइन समाप्त, अब क्या करेंगे आप, बचे हैं अभी भी आपके पास ये विकल्प
- byShiv sharma
- 02 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपके पास टू व्हीलर को छोड़कर किसी भी तरह का कोई और वाहन हैं तो आपको टोल पर फास्टैग से टोल कटवाना पड़ता है। ऐसे में एनएचएआई ने फास्टैग के लिए केवाईसी अनिवार्य कर दी थी। इसके लिए पिछले तीन महीने से डेट लाइन बढ़ाई जा रही थी। लेकिन अब ये समाप्त हो चुकी है। ऐसे में जिन लोगों ने अपने फास्टैग की केवाईसी पूरी नहीं की उनके फास्टैग काम करना बंद कर चुके होंगे। ऐसे में आप क्या कर सकते हैं आपको बता रहे है।
ऐसे में अब एक व्यक्ति को एक गाड़ी के लिए एक ही फास्टैग प्रोवाइड किया जाएगा। अगर किसी के पास दो फास्टैग थे तो उन्हें पहले केवाईसी करनी थी। जिसमें अपनी पर्सनल डीटेल्स भरने के बाद उनका एक फास्टैग काम करते रहता। लेकिन जिन लोगों ने अपनी डिटेल्स नहीं भरी और केवाईसी पूरी नहीं की उन लोगों का फास्टैग बंद हो गया है।
अगर आपका पुराना फास्टैग काम करना बंद कर चुका है और डीएक्टिवेट हो चुका है तो आप नया फास्टैग आसानी से हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में जाना होगा और वहां नए फास्टैग के लिए एप्लीकेशन देनी होगी। नया फास्टैग लेने के लिए आपको अपने दस्तावेज भी देने होंगे जिनमें आप ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट दे सकते हैं। चाहे तो आप घर बैठे भी फास्टैग बनवा सकते है। आपको अपने बैंक की फास्टैग साइट पर जाकर नए फास्टैग के लिए आवेदन करना होगा।
pc- hindustan