Fastag: फास्टैग केवाईसी करवाने के लिए आपके पास बचे हैं बस गिनती के दिन, आज ही करवाले ये काम पूरा
- byShiv sharma
- 27 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। फास्टैग केवाईसी को लेकर पिछले तीन महीनों से चर्चा चल रही हैं और हर कोई केवाईसी करवाने में लगा हैै। ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 यानी की चार दिन बाद है। ऐसे में अगर आपने भी अभी तक फास्टैग की केवाईसी नहीं की है तो बता दें कि आपको जल्द से जल्द यह काम पूरा कर लेना चाहिए।
फास्टैग केवाईसी
बता दें की पिछले महीने सरकार की तरफ से इसकी डेडलाइन 29 फरवरी तय की गई थी, लेकिन इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। अब 31 मार्च तक केवाईसी अपडेट करना जरूरी होगा, ऐसा नहीं करने पर फास्टैग डिएक्टिवेट हो जाएगा।
जी हां पिछले महीने सरकार ने केवाईसी की डेड लाइन को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया था और अब इस डेट के भी समाप्त होने के दिन नजदीक है। अगर आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई हैं तो करवाले नहीं तो आपको डबल पैसा भरकर जाना पड़ेगा।
pc- news18 hindi