Free electricity: राज्य सरकार का बड़ा ऐलान, अब 125 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री, नहीं देना होगा जुलाई महीने का भी....

इंटरनेट डेस्क। आपने सुना होगा की कई राज्यों में जब चुनाव पास में आते हैं तो वहां की सरकार लोगों के लिए कई तरह की फ्री घोषणाएं करती है। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव बिहार में हैं तो विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से 125 यूनिट तक बिजली फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। 

नीतीश कुमार ने एक्स के माध्यम से कहा कि हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। 

हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।

pc- zee business