Government scheme: किसानों को 60 की उम्र के बाद हर महीने मिलती हैं 3 हजार पेंशन, बस करना होगा ये काम
- byEditor
- 04 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। किसानों के लिए सरकारें कई तरह की योजनाओं पर काम करती हैं और इन योजनाओं का लाभ उन्हें मिलता भी है। ऐसे में किसानों को पेंशन मिले इसके लिए भी सरकार काम कर रही हैं और योजना ला रही है। इसी के तहत केंद्र सरकार की तरफ से एक योजना चलाई जा रही है, जिसमें किसानों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन की सुविधा दी जाती है।
ऐसी ही एक योजना हैं किसान मानधन योजना। जिसमें 18 से 40 साल की उम्र तक किसान इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना में हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक निवेश किया जा सकता है।
इसके बाद जब किसान की उम्र 60 साल की हो जाती हैं तो उसे हर महीने तीन हजार रुपये तक की पेंशन मिलती है। बता दें की इस योजना में वहीं किसान लाभ ले सकते हैं जिसके पास दो हेक्टेयर या इससे कम जमीन है, वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र और बैंक खाता होना भी जरूरी है।
pc- aaj tak