Graham Thorpe: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प ने किया था सुसाइड, पत्नी ने अब जाकर किया बड़ा खुलासा

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का इसी महीने 5 अगस्त को निधन हुआ था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी थी। लेकिन उस समय ईसीबी ने इसका कारण नहीं बताया था। मगर अब इस मामले में थोर्प की पत्नी अमांडा ने एक बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुन हर कोई हैरान है।

क्या खुलासा हुआ हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो थोर्प की पत्नी अमांडा ने खुलासा करते हुए बताया कि ग्राहम थोर्प ने आत्महत्या की थी। अमांडा ने बताया कि ग्राहम थोर्प पिछले दो सालों से अपने खराब स्वास्थ्य के कारण अवसाद और चिंता से जूझ रहे थे और यही कारण रहा कि आखिर में उनकी जान चली गई। अमांडा ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि निधन से पहले थोर्प ने खुद के साथ एक लंबी मानसिक और शारीरिक लड़ाई लड़ी थीं। अमांडा ने कहा, वह हाल के दिनों में काफी अस्वस्थ थे और वास्तव में उन्हें लगता था कि उनके बिना हम बेहतर जिंदगी व्यतीत करेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी जान गंवा दी और हम बर्बाद हो गए।

pc- dainiksaveratimes.com