Hamas-Israel: युद्ध विराम के तहत इजरायल के चार महिला सैनिकों को लौटाएगा हमास, नाम आए सामने
- byShiv sharma
- 25 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। हमास और इजरायल के बीच 15 महीने बाद युद्ध विराम हुआ हैं और इस युद्ध विराम के के लिए जो शर्तें रखी गई हैं उनका पालन भी हो रहा है। इसी कड़ी में आज इस्राइल के चार सैनिकों को हमास अपने कब्जे से आजाद करेगा। अक्तूबर, 2023 से हमास के कब्जे में फंसी चार महिला सैनिकों के नाम भी सामने आए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हमास ने पहले कहा था कि जिन सैनिकों को रिहा किया जाना है उनके नाम करीना एरीव (20), डेनिएला गिल्बोआ (20), नामा लेवी (20) और लिरी अलबाग (19) हैं। हमास की तरफ से मिली सूचना के बाद इस्राइली अधिकारियों ने चारों महिलाओं के परिजनों को बताया कि वे बंधकों को रिहा कराने की योजना पर गंभीरता से काम कर रहे हैं।
इससे पहले इस्राइल के साथ युद्धविराम समझौता बीते 19 जनवरी को तीन घंटे की देरी से लागू हुआ था। हमास ने 471 दिनों के बाद अपने कब्जे से कई बंधकों को रिहा किया था, जिसके बाद बंधकों के परिजनों ने राहत की सांस ली थी।
pc-amar ujala