Haryana: बुआ-फूफा पैसे लेकर दो बहनों से करवाते थे लोगों से $ex, खुद फूफा बड़ी लड़की का कर चुका था...दादी भी देती थी...

 इंटरनेट डेस्क। हरियाणा के यमुनानगर में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसके बारे में जानकर आपका रिश्तों से विश्वास उठ जाएगा। यहां शहर की एक कॉलोनी में दो नाबालिग सगी बहनों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की काउंसलिंग में यह मामला खुला। काउंसलिंग में सामने आया कि किशोरियों से उसकी बुआ व फूफा वेश्यावृत्ति करा रहे हैं।

क्या हैं पूरा मामला    
मीडिया रिपोटर्स की माने तो  फूफा उनके साथ गलत काम कर चुका है। अब इन किशोरियों को अलग-अलग लोगों के पास भेजा जा रहा है। किसी तरह से किशोरियां सीडब्ल्यूसी के पास पहुंची। उनकी सिफारिश पर महिला थाना पुलिस ने दो केस आरोपितों पर दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार, सीडब्ल्यूसी की काउंसलिंग रिपोर्ट पुलिस को मिली। जिसमें बताया कि 13 व 15 वर्षीय दो सगी बहनें अपनी दादी के पास रहती हैं। उनकी बुआ उनसे गलत काम कराती है। विरोध करने पर मारपीट करती है।

दादी भी  दें रही साथ
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में उनकी दादी भी साथ दे रही है। 15 वर्षीय किशोरी के साथ फूफा भी गलत काम कर चुका है। बुआ अपने घर पर अधेड़ उम्र के जितेंद्र, रमेश व सुभाष नाम के व्यक्ति को बुलाती। वह गलत काम करते। जिसके बदले में दादी व बुआ को तीन व पांच हजार रुपये देते। यह रुपये भी बुआ व दादी ही रखती। एक किशोरी ने बताया कि एक दिन रात को बुआ ने उसे घर पर बुलाया। यहां पर बुआ व फूफा दोनों ने शराब पी। शराब के नशे में फूफा ने गलत काम किया। विरोध करने पर बुआ ने मारपीट की। इतना ही नहीं सिर के बाल भी काट दिए। दादी ने भी बुआ व फूफा का साथ दिया।

pc- unwomen.org