Hathras incident: भाेले बाबा के वकील एपी सिंह का बड़ा दावा, कुछ लोगों ने छोड़ी जहरीली गैस, जिस वजह से हुई लोगों की....
- byShiv sharma
- 08 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। हाथरस हादसे में 121 लोगों की मौत हो चुकी हैं और इन मौतों के बाद कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, कभी बाबा की चरण धूल के लिए भगदड़ की बात हो रही हैं तो कभी उपद्रवियों द्वारा भगदड़ के लिए कहा जा रहा हैं, वहीं अब भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने मौत की वजहों को लेकर नया ही खुलासा कर दिया है। साकार हरि के वकील एपी सिंह ने नया दावा पेश किया है कि डिब्बों से निकली जहरीली गैस की वजह से मौत हुई है।
क्या कहा वकील एपी सिंह ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो साकार हरि बाबा के वकील एपी सिंह ने रविवार को बताया कि हाथरस में सत्संग के बाद हादसा बाबा की बढ़ती लोकप्रियता के खिलाफ एक साजिश है। हादसे के गवाहों ने उनसे संपर्क किया। गवाहों को कहना है कि 15-16 लोग जहरीली गैस के डिब्बे ले जा रहे थे, जिन्हें उन्होंने भीड़ में खोल दिया था। जिससे वहां भगदड़ मच गई। वकील एपी सिंह ने कहा कि मैंने मारे गए लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखी है और इससे पता चला है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है, न कि किसी अन्य कारण से।
भगदड़ के पीछे साजिश का आरोप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वकील एपी सिंह ने भगदड़ के पीछे साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि जहरीली गैस को छोड़ने वालों को भागने में मदद करने के लिए घटनास्थल पर वाहन खड़े थे। हमारे पास सबूत हैं और हम देंगे। वकील एपी सिंह ने कहा कि जो गवाह उनके पास पहुंचे हैं, उन्होंने नाम न छापने का अनुरोध किया है। बता दें कि हाथरस में सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं।
pc- jansatta