Head Coach: टीम के हेड कोच का हुआ ऐलान, अब ये खिलाड़ी सभांलेगा नई सीरीज से जिम्मेदारी
- byShiv sharma
- 09 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 समाप्त हो चुका हैं और उसके साथ ही कई टीमों के कप्तानों ने इस्तीफा दे दिया हैं तो कई टीमों के कोचिंग स्टाफ ने टीमों का साथ छोड़ दिया है। ऐसे में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया है। बता देें की हाल में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ग्रुप डी का हिस्सा थी, जिसमें वह सुपर 8 में भी अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब नहीं हो सकी।
इस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम वानिंदु हसरंगा की कप्तानी में 4 में से सिर्फ एक मैच को जीतने में कामयाब हो सकी वहीं 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद क्रिस सिल्वरवुड ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे दिया था।
जिसके बाद अब साल 1996 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंका टीम के अहम सदस्य रहे सनथ जयसूर्या को टीम का नया हेड कोच बनाया गया है। श्रीलंका की टीम को अपनी अगली इंटरनेशनल सीरीज घर पर भारत के खिलाफ 27 जुलाई से खेलनी है, जिसमें पहले 3 मैचों की टी20 और उसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
pc- www.quora.com