Gautam Gambhir: कोच को टारगेट मत करो, यहां तक कि उनकी नौकरी को भी...! गौतम गंभीर के सपोर्ट में आए रवि शास्त्री
- byvarsha
- 08 Dec, 2025
PC: saamtv
गौतम गंभीर की गाइडेंस में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज 2-1 से जीती। इस जीत से टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से मिली 0-2 की हार का दर्द कुछ कम हुआ है। हालांकि, गंभीर की कोचिंग को लेकर अभी भी सवाल उठ रहे हैं।
अब, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट सीरीज में हार को लेकर गंभीर पर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने साफ कहा कि टीम की हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना गलत है। टीम इंडिया पिछले एक साल में दो बार घर में टेस्ट सीरीज हारी है। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पिछले साल भारत को 3-0 से हराया था।
क्या कहा रवि शास्त्री ने?
एक पॉडकास्ट में बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि जब कोई टीम हारती है, तो हमेशा कोच पर उंगली उठाई जाती है। उन्होंने कहा कि अगर वह खुद कोच होते, तो हार की जिम्मेदारी लेते। टीम इंडिया ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में गौतम गंभीर की लीडरशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, गंभीर अभी तक टेस्ट क्रिकेट में टीम को स्टेबिलिटी नहीं दे पाए हैं। उनके कार्यकाल में भारत ने 2 टेस्ट सीरीज़ जीती हैं, 3 हारी हैं और 1 सीरीज़ ड्रॉ रही है।
रवि शास्त्री ने कहा, "लोगों को एक बात याद रखनी चाहिए कि खिलाड़ियों को भी ज़िम्मेदारी लेनी होगी। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप किसी एक व्यक्ति को टारगेट करें। मेरे साथ ऐसा हुआ। इसलिए मैं अपना अनुभव शेयर कर रहा हूँ। जब ऐसा होता है, तो खिलाड़ियों को भी अपनी गलतियाँ माननी चाहिए। खिलाड़ियों में यह भावना होनी चाहिए कि हमने हार मान ली है और हम इससे बेहतर खेलेंगे। जब तक ऐसा नहीं होगा, चीज़ें आगे नहीं बढ़ेंगी।"
शास्त्री ने गंभीर को भी चेतावनी दी। उनके मुताबिक, अगर नतीजे टीम के पक्ष में नहीं गए, तो कोच की नौकरी भी जा सकती है। अगर परफॉर्मेंस खराब रही, तो आपको हटाया भी जा सकता है। इसलिए सब्र की ज़रूरत है।"
वनडे सीरीज़ के बाद टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी। इस सीरीज़ का पहला मैच 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी कटक पहुँच चुके हैं।






