Health Tips: एक ही बोतल से पीते है अगर कई लोग पानी तो हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, इलाज करवाना भी पड़ता हैं महंगा...

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर एक ही बोतल से पानी पीते हैं तो यह आपके खतरा हो सकता है। यानी के एक ही बोतल से अगर कई लोग पानी पी रहे हैं तो बोतल में खतरनाक बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इसके कारण एक ही बोतल से अगर कई लोग पानी पीते हैं तो बोतल के ऊपर लगा बैक्टीरिया एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल जाएगा। इससे आपको कई बीमारिया हो सकती है। तो जानते हैं इनके बारे में।

सांस संबंधी बीमारी
अगर किसी व्यक्ति को सांस संबंधी बीमारी है तो उसे दूसरे की बोतल से पानी नहीं पीना चाहिए। दूसरे के बोतल का इस्तेमाल करने उस व्यक्ति को भी इंफेक्शन होने का खतरा हो जाता है। इसके साथ ही ओरल इंफेक्शन भी आपको हो सकता है।

बांझपन
प्लास्टिक बोतल को दूसरे के साथ शेयर करके पानी पीने से बांझपन भी हो सकता है। प्लास्टिक की पानी की बोतल जब गर्मी के संपर्क में आती है तो पानी में माइक्रो प्लास्टिक छोड़ने लगते है। ये सूक्ष्म प्लास्टिक कण शरीर में कई तरह की समस्याओं को जन्म दे सकते हैं। इसकी ज्यादा मात्रा हार्माेन असंतुलन, बांझपन का कारण बन सकती है।

pc- akashgyanvatika.com