Health Tips: आपको भी अगर बार बार होती हैं सर्दी जुकाम तो हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी के लक्षण
- byShiv sharma
- 13 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। सर्दी-जुकाम एक आम बीमारी है जो आपको कभी भी हो सकती है, चाहे सर्दी हो गर्मी हो या फिर बारिश हो। लेकिन अगर आपको सर्दी-जुकाम बार बार होता हैं यानी के महीने में एक से दो बार तो फिर ये और बीमारियों के भी संकेत हो सकते है। ऐसे में आपकोे लापरवाही नहीं करनी चाहिए। वैसे यह कमजोर इम्युनिटी के लक्षण नहीं हैं बल्कि गंभीर बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं।
इस बीमारी के होे सकते है लक्षण
जानकारी के अनुसार अगर सर्दी-जुकाम के साथ आपको थकान भी होती है, बुखार रहता है और साथ में सांस लेने में तकलीफ होती है तो यह गंभीर बीमारी के संकेत है। आपको अस्थमा जैसी बीमारी भी हो सकती है। अस्थमा सांस से संबंधित बीमारी है जो सांस लेने वाली नली में सूजन और सिकुड़न का कारण बनती है।
टीबी
इसके साथ ही टीबी एक गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन वाली बीमारी है, इसके शुरुआती लक्षण ऐसे ही होते हैं। हफ्ते भर में खांसी, बलगम में खून आना, बुखार, रात में पसीना आना और थकान शामिल है। साथ ही आपको सर्दी जुकाम भी है तो यह टीबी के लक्षण हो सकत है।
pc - navbharat