Health Tips: बदलते मौसम में आपको भी हो रहा हैं लगातार बुखार तो फिर बिना देर किए करवाले ये दो टेस्ट
- byShiv
- 14 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम अपने अंतिम पड़ाव की और हैं और ऐसे में मौसम भी बदल रहा है। वैसे सर्दियों में फ्लू और वायरल फीवर होना आम बात है। लेकिन अभी जाती सर्दी में भी आपको बुखार हो रहा हैं और वो भी लगातार तो फिर आज आपको बता देते हैं की आपको बिना देर किए ये दो टेस्ट करवा लेने चाहिए।
मलेरिया टेस्टः वैसे तो मलेरिया बारिश के मौसम में रहता है, क्योंकि तब मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल मौसम होता है, लेकिन जाती सर्दियां और आती गर्मी के बीच के बदलाव में भी मलेरिया अपना प्रकोप दिखा सकता है।
डेंगू टेस्टः यह मच्छरों से होने वाली खतरनाक बीमारी है, इसमें बुखार के साथ सिरदर्द, बदन दर्द और त्वचा पर लाल चकत्ते दिखने लगते हैं, अगर इस तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं तो डेंगू का टेस्ट जरूर करवाएं।
pc- health
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [abp news]