Health Tips: डायबिटीज के मरीजों में दिखने लगती हैं स्कीन संबंधी ये बीमारी, जान ले आप भी इसके बारे में
- byShiv
- 26 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। आज की भागदौड़ भरी लाइफ में लोगों को कई बीमारियों ने घेर लिया हैं और इन बीमारियों मंे से ही एक हैं डायबिटीज भी। यह एक गंभीर बीमारी है, जो शरीर में शुगर के स्तर को बढ़ा देती है। इस बीमारी के साथ साथ आपको और भी बीमारिया होने लगती है और उनमें से ही एक हैं स्कीन की समस्या। तो आइए जानते हैं, कौन-कौन सी स्किन समस्याएं डायबिटीज के मरीजों में हो सकती हैं।
सूखी और खुजली वाली त्वचा
डायबिटीज के मरीजों में त्वचा का रूखापन नजर आने लगता है और खुजली शुरू हो जाती है। शुगर के बढ़े हुए स्तर के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे त्वचा सूखने लगती है।
डार्क पैचेस
कई बार डायबिटीज के मरीजों की त्वचा पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं। ये आमतौर पर गर्दन, बगल, और हाथों की उंगलियों के जोड़ों पर दिखाई देते हैं, इसे एकैंथोसिस नाइग्रिकन्स कहते हैं।
pc- hindustan