Health Tips: देशी घी की मालिश करने से मिलते हैं ये गजब के फायदे, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। आपने देशी घी तो खूब खाया होगा, कभी रोटी में तो कभी सब्जी में और कभी कभी तो लड्डू भी खाए होंगे। लेकिन क्या आपको यह पता है कि देशी घी को खाने के साथ साथ अगर आप मसाज भी करते हैं तो इसके कई फायदे है। आयुर्वेद चिकित्सा शास्त्र में सदियों से ही देसी घी का इस्तेमाल हर्बल दवाओं के साथ किया जाता रहा है। तो जानते हैं देशी घी के फायदे।

देशी घी के फायदे

पैरों के तलवों पर घी से मसाज करने से थकान दूर होती है और शरीर में फुर्ती आती है। 

पैरों में एड़ियों के घाव को भरने के लिए भी घी को गर्म करके लगाया जा सकता है। इससे बहुत जल्दी फटी एड़ियां सॉफ्ट हो जाती है।

घी से पैरो के तलवों पर मसाज करने से पैरों में होने वाली जलन की खत्म हो जाती है।

घी से पैरों के तलवों में मसाज से शरीर में बहुत जल्दी गर्मी का ऐहसास होता है। जिससे सर्दी और जुकाम  से तुरंत राहत मिलती है।

देसी घी से तलवों की मसाज करने से हमारी पाचन प्रणाली तंदरुस्त रहती है। इससे पाचन क्रिया में मदद मिलती है। जिससे एसिडिटी, गैस,कब्ज, अपच, और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

pc- india.com