IND vs AUS: मोहाली वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ये दो दिग्गज हुए बाहर, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन!


खेल डेस्क। भारत के लिए आज से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। आज सीरीज के मोहाली में खेले जाने वाले पहले वनडे से ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कि मैक्सवेल और स्टार्क मोहाली वनडे में नहीं खेल सकेंगे। दोनों खिलाडिय़ों चोट की वजह से थोड़ा परेशान चल रहे हैं।  इन दोनों की फिटनेस को लेकर फिलहाल अपडेट सामने नहीं आया है। भारत के खिलाफ आज खेले जाने वाले पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श को मिल सकती है। 

पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड और एडम जम्पा।