IND vs AUS: पहली बार भारतीय टीम ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल ये बड़ी उपलब्धि


खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुक्रवार को खेले गए मैच में मिली जीत से भारतीय टीम ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार बड़ी उपलब्धि हासिल है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पाकिस्तान को पछाडक़र वनडे क्रिकेट में भी दुनिया की नम्बर वन टीम बन चुकी है। वह टी20 और टेस्ट में पहले ही शीर्ष पर था।

इस प्रकार भारत एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गया है। टीम इंडिया एक ही समय में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अगस्त 2012 में ये उपलब्धि हासिल की थी।

भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में 116 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। जबकि पाकिस्तान टीम 115 अंकों के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया 111 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।