IND vs AUS: पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को आउट कर अपने नाम दर्ज करवाया ये विश्व रिकॉर्ड

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के एमसीजी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत बना ली है। कंगारू टीम ने 340 रन का लक्ष्य देकर भारतीय टीम के दूसरी पारी में 33 रन पर ही तीन महत्वपूर्ण विकेट झटक लिए हैं।

 इस रनचेज में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत दी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक ओवर में दो विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने सबसे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का शिकार किया और इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने केएल राहुल को आउट कर भारतीय टीम के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवाया। उन्होंने रोहित शर्मा के विकेट के साथ ये विश्व रिकॉर्ड बनाया। वह कप्तान वर्सेस कप्तान की जंग में रोहित शर्मा को सर्वाधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

रिची बेनो और इमरान खान को छोड़ा पीछे
मेजबर्न मैच से पहले टेस्ट क्रिकेट में पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को बतौर कप्तान चार बार पवेलियन की राह दिखाई। मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में कमिंस को रोहित का विकेट मिला। अब वह बतौर कप्तान 6 बार रोहित का शिकार कर चुके हैं।  इस प्रकार कमिंस कप्तान वर्सेस कप्तान की जंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में रिची बेनो और इमरान खान को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले कप्तान वर्सेस कप्तान की जंग में रिची बेनो ने टेड डेक्सटर और इमरान खान ने सुनील गावस्कर को पांच-पांच बार आउट किया था। 

PC: espncricinfo