ind vs aus: सूर्य कुमार के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, कर दिया ये कारनामा
- byShiv
- 30 Oct, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला भले ही बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की तूफानी बैटिंग का फैंस ने खूब लुत्फ उठाया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 10वें ओवर की चौथी गेंद तक एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे। इसके बाद लगातार बारिश के बाद अंपायर्स ने मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया।
इस मैच में सूर्यकुमार यादव 39 रन पर नाबाद थे और शुभमन गिल 37 रन बनाकर नाबाद थे। इस पारी के दौरान सूर्या ने एक उपलब्धि भी हासिल की। सूर्यकुमार ने इस पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए, इन दो छक्कों के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल करियर में 150 छक्के पूरे कर लिए। वो टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में 150 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जिन्होंने 205 छक्के जड़े हैं। बहरहाल, गिल और सूर्या शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो पाया।
pc- espncricinfo.com






