ind vs aus: ट्रेविस हेड के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आज आखिरी मैच है। तीसरे वनडे मुकाबले में कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड आज भले ही बड़ी पारी नहीं खेले सके हो, लेकिन उन्होंने अपनी 29 रन की छोटी से पारी के दौरान ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ट्रेविस हेड ने आज अपने वनडे कॅरियर के 3000 रन पूरे किए।

उन्होंने केवल 76 पारियों में ही ये मुकाम हासिल किया। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

स्टीव स्मिथ ने वनडे की 79 पारियों में अपने तीन हजार रन पूरे किए थे। वहीं, माइकल बेवन और जॉर्ज बेली ने 80-80 पारियों में ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई थी। 

pc- espncricinfo.com