ind vs eng: कप्तान शुभमन गिल ने हासिल की ये खास उपलब्धि, शामिल हुए इस क्लब में
- byShiv
- 03 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 114) और यशस्वी जायसवाल (87) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक गिल (114) और रवींद्र जडेजा (41) नाबाद रहे। कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का ये इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरा शतक है। इसके साथ वह लगातार तीसरा शतक बना चुके है। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले देश के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में 147 और इससे पहले धर्मशाला में 110 रनों की पारी खेली थी।
इस प्रकार वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 मैचों में शतक लगाने के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो गए हैं। शुभमन गिल का ये 7वां टेस्ट शतक है।
pc- espncricinfo.com