ind vs eng: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने रचा इतिहास, यह कारनामा कर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क।  इंग्लैंड में आज से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा, लेकिन उसके पहले ही भारत ने वहां पर तिरंगा फहरा दिया है। जी हां  महिला क्रिकेट टीम की अमनजोत कौर ( नाबाद 63 ) और जेमिमा रोड्रिग्स (63) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड को 24 रन से शिकस्त दी। 

इस मैच में टीम इंडिया ने चार विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम सात विकेट गंवाकर 157 रन बना ही बना सकी। प्रकार टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाया।

दोनों ने 14 रन की साझेदारी की, इस दौरान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर अन्तरराष्ट्रीय वूमेन्स टी20 में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करवाया। दोनों के बीच अब तक कुल मिलाकर 2724 रनों की पार्टनरशिप हुई। दोनों भारतीयों ने मिलकर एलिसा हीली और बेथ मूनी  का रिकॉर्केड तोड़ा है। एलिसा हीली और बेथ मूनी ने 2720 रनों की साझेदारी है।

pc- espncricinfo.com