ind vs eng: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 58 साल से चले आ रहे सूखें को किया खत्म
- byShiv
- 07 Jul, 2025

इंटरनेट डेेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रनों से शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम को दूसरे मैच में जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में मेजबान टीम 271 रन पर ही ढेर हो गई।
दूसरे मैच में मिली जीत में कप्तान शुभमन गिल के अलावा मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान टेस्ट में टीम इंडिया को पहली बार जीत मिली है।
इस मैदान में पर भारत ने 1967 में पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन अब तक उसे एजबेस्टन पर जीत नसीब नहीं हुई थी। इस मैदान पर कपिल देव, विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला, लेकिन एक भी जीत नहीं दिला सका। अब आखिरकार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 58 साल से चले आ रहे हार के सिलसिले तोड़ दिया।
pc- espncricinfo.com