IND VS ENG: 22 जनवरी से फिर देखने को मिलेगा फटाफट क्रिकेट का रोमांच, भारत आ रही इंग्लैंड टीम, देखें पूरा शेड्यूल

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम अब घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से भिड़ेगी। भारतीय टीम साल की पहली जीत के तलाश में है। ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।  इंग्लैंड की टीम भारत में पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने आ रही है।
सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इंग्लैंड ने टी20 और वनडे, दोनों सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान भी कर दिया है। वहीं भारत ने अभी अपनी टीम घोषित नहीं की है।  भारत और इंग्लैंड के बीच पहले पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी।

भारत और इंग्लैंड की T20 सीरीज का शेड्यूल

22 जनवरी- पहला टी20, कोलकाता (शाम 7 बजे से)
25 जनवरी- दूसरा टी20, चेन्नई (शाम 7 बजे से)
28 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट (शाम 7 बजे से)
31 जनवरी- चौथा टी20, पुणे (शाम 7 बजे से)
2 फवरी- पांचवा टी20, मुंबई (शाम 7 बजे से)

भारत और इंग्लैंड की ODI सीरीज का शेड्यूल

6 फरवरी- पहला वनडे, नागपुर (दोपहर 1:30 बजे से)
9 फरवरी- दूसरा वनडे, कटक (दोपहर 1:30 बजे से)
12 फरवरी- तीसरा वनडे, अहमदाबाद (दोपहर 1:30 बजे से)

pc- espncricinfo.com