ind vs eng: ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय विकेटकीपर

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने घायल होने के बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी पारी खेली जिसने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। पंत मैच के पहले दिन चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, दूसरे दिन उनके बैटिंग करने की उम्मीद भी कम ही थी लेकिन वे ना सिर्फ क्रीज पर उतरे, बल्कि फिफ्टी भी लगाई।

ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में 54 रन की बेमिसाल पारी खेली। उन्होंने 69 गेंद की इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। पंत मैच के पहले दिन 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।

ऋषभ पंत की यह मौजूदा सीरीज में पांचवीं फिफ्टी है। इसके साथ ही पंत एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक फिफ्टी मारने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। फारुख इंजीनियर और एमएस धोनी एक टेस्ट सीरीज में 4-4 फिफ्टी लगा चुके हैं।

pc-espncricinfo.com