ind vs eng: वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ बरपाया कहर, तोड़ डाला इन खिलाड़ियों का भी रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस मैच में भी भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ कहर बरपाया है। वे तीन मैचों में 10 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। इस बीच उन्होंने आर अश्विन और रवि बिश्नोई का एक बड़ा रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया।

वरुण चक्रवर्ती ने भारत में बाइलेटरल टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राजकोट टी20 मैच में जैसे ही वरुण चक्रवर्ती ने जोफ्रा आर्चर को आउट किया, वैसे ही उन्होंने दूसरी बार अपना फाइव विकेट हॉल प्राप्त किया और वे एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। 

उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के रिकॉर्ड को तोड़ डाला।वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे, जबकि चेन्नई में दो विकेट मिले थे। वहीं, राजकोट में पांच सफलताएं उनको मिलीं है।

pc- espncricinfo.com