इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का चौथा मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया के आतिशी फिनिशर रिंकू सिंह ने बतौर फील्डर एक उपलब्धि अपने नाम की है। सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में बल्लेबाजी से पहले मैदान पर फील्डिंग करते हुए धमाल मचा दिया। एक-एक करके रिंकू ने चार कैच पकड़े और एक भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रिंकू सिंह ने विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में शानदार फील्डिंग का मुजाहिरा पेश किया। उनके लिए कैच की बदौलत ही पहले विकेट के लिए डेवोन कॉन्वे और टिम सीफर्ट के बीच हुई शतकीय साझेदारी टूटी। कुलदीप की गेंद पर रिंकू ने शानदार कैच लपका।
रिंकू सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टी20 मैच में चार कैच लपके। उन्होंने डेवोन कॉन्वे, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स और जैक फॉक्स जैसे अहम खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजने में अहम योगदान दिया। रिंकू सिंह इस फील्डिंग प्रदर्शन के साथ एक टी20आई मैच में साझा रूप से भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रिंकू से पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज था।
PC- espncricinfo.com






