IND vs NZ: सूर्य कुमार यादव आज कर सकते हैं ये उपलब्धि हासिल, इस क्लब में हो जाएंगे शामिल
- byShiv
- 31 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने पहले ही 5 मैचों की यह सीरीज अपने नाम कर ली है। तिरुवनंतपुरम में कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ भारत को जिताने ही नहीं, बल्कि कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।
आज अगर सूर्य कुमार का बल्ला चला तो वह रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड चकनाचूर कर देंगे। एक छक्का लगाते ही सूर्या स्पेशल डबल सेंचुरी पूरी कर लेंगे। सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए टी20 क्रिकेट में अब तक 199 छक्के जड़ चुके हैं।
उनके पास आज नंबर-4 पर उतरकर छक्कों का दोहरा शतक पूरा करने का सुनहरा मौका है। सूर्या चाहें तो मुकाबले की अपनी पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलकर इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं। ऐसा करते ही वह उन चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिसने टी20 क्रिकेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 200 या इससे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
PC- espncricinfo.com






