IND vs nz: सूर्य कुमार आज तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तिरुवनंतपुरम में टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। तिरुवनंतपुरम में कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। उन्होंने इस सीरीज के चार मैचों में 32, 82, 56 और 8 रन की पारियां खेलीं है। तिरुवनंतपुरम में सूर्या अगर 33 रन बना लेते हैं तो इस फॉर्मेट में उनके 3000 रन पूरे हो जाएंगे।

जिससे टी20 इंटरनेशनल में वह 3000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे। वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने के मामले में रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे।

सूर्यकुमार यादव ने अब तक 103 टी20 मैचों की 97 पारियों में 36.62 की औसत से 4 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए 2967 रन बनाए है। आज वह अपनी 98वीं पारी में 3000 रन का आंकड़ा पूरा कर सकते हैं, जिससे वह 100 से कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय होंगे। विराट कोहली ने 81 पारियां खेलकर 3000 रन इस फॉर्मेट में पूरे किए थे। रोहित शर्मा ने 159 मैचों की 151 पारियों में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाते हुए 4231 रन बनाए हैं।

pc-espncricinfo.com