ENG vs SL: टी20 वर्ल्ड कप से पहले सेम करन ने निकाली हैट्रिक, हासिल की ये उपलब्धि
- byShiv
- 31 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में एक सप्ताह का समय बचा है। लेकिन इसके पहले इंग्लैंड के गेंदबाज ने क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में अपनी गेंदों से तबाही मचा दी है। सेम करन ने टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेकर कारनामा कर दिया। उन्होंने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में हासिल की।
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में करन ने अपनी तीन ओवर की गेंदबाजी में 38 रन देकर 3 विकेट निकाले। करन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बने।
सैम करन ने श्रीलंका की पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर दासुन शनाका को हैरी ब्रुक के हाथों कैच कराया जबकि पांचवीं गेंद पर उन्होंने महेश तीक्ष्णा को जेमी ओवरर्टन के हाथों लपकवाया वहीं छठी गेंद पर मथीसा पथिराना को क्लीन बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की।
PC- espncricinfo.com






